Sunday, 31 January 2016

बस तुम ही हो




मुझमे तो तुम हो
यादो में तुम हो
 बातो में तुम हो
ख्वाबो में तुम हो
इरादों में तुम हो
नजरो में तुम हो
नजारो में तुम हो
चंदा में तुम हो
सितारों में तुम हो
तुम ही हो सिर्फ तुम ही हो

No comments:

Special post

मेरा बचपन

            बचपन- छुटपन की यादों में  खोये छुटपन की यादो में जब मस्त मगन हम होते थे वो दिन भी कितने अच्छे थे जब हम अनजाने बच्चे थे । ...