Wednesday, 3 February 2016

फितरत

                फितरत

1- आदमी भगवान से ,
लाखो करोड़ो की चाहत रखता है
लेकिन जब मंदिर जाता है तो ,
जेब में सिक्के ढूँढता है ।

2- आज कल आदमी मंदिर में भी उस जगह खड़ा होना चाहता है जहाँ से उसकी चप्पल भी दिखे और भगवान जी भी ।

3 - लोग भिखारी को 1 रुपये दान देने से पहले 2 बार उसे ऊपर से नीचे जरूर देखते है ताकि शायद उसे कमाने का सुझाव देके अपना एक रूपया बचा ले 

No comments:

Special post

मेरा बचपन

            बचपन- छुटपन की यादों में  खोये छुटपन की यादो में जब मस्त मगन हम होते थे वो दिन भी कितने अच्छे थे जब हम अनजाने बच्चे थे । ...