Saturday 4 February 2017

वर्तमान हिंदी सिनेमा

                वर्तमान हिंदी सिनेमा

हम आज आदरणीय दादा साहब फाल्के जी के द्वारा लगाये गए उस बीज की चर्चा कर रहे है जो आज एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है ।
हिंदी सिनेमा आज हमारे मनोरंजन के साथ - साथ कुछ नए तहजीबों और नए तरीकों को सिखने का एक जरिया भी है इसी के वजह से हम अपने देश तथा विदेशों के भी अन्य विशेष गुणों को सिख लेते है जिन्हें हम शायद प्रत्यक्ष रूप से कभी भी जान नही पाते ।
विगत कई वर्षों से रामायण - महाभारत तथा पुराणों से  संबंधित कई फिल्में आई जिन्हें देखकर लोग कुछ अपने धार्मिक पुराणों और उनके किरदारों तथा पूज्य देवी देवताओं के बारे में रोचकता पूर्वक अधिक जानकारी भी प्राप्त किये ।

कुछ पारिवारिक पृष्ठभूमि की बेहतरीन फ़िल्में भी आई जिनके कारण हमारे समाज के रहन - सहन में भी थोड़ा और बदलाव आया जिससे हम अपने संस्कारों के साथ- साथ आधुनिक भी बनें ।

21 वीं सदी का यह दौर भी भारतीय सिनेमा में एक नए किस्म का बदलाव लेकर आया अब कई तरह की फ़िल्में बनने लगी है जिनमे से कुछ तो हमारे समाज के लिए सकारात्मक सन्देश देती है परंतु कुछ फ़िल्में ऐसी भी होती है जिनके कारण  दर्शक अपने जीवन की वास्तविकता से दूर होकर हवाई किले बनाने लगता है । कुछ फिल्मों में तो अश्लीलता दिखाने में भी संकोच नहीं होता । इनका किशोर मन पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है । ऐसे फिल्मो को देखकर किशोर छोटी उम्र में ही अपने आवेगो पर से नियंत्रण खो बैठते है । कुछ लोगों के अंतर्मन पर मार-काट, हिंसा, बलात्कार, चोरी और डकैती आदि के व्यापक प्रदर्शन का बहुत  बुरा प्रभाव पड़ता है।

परंतु अब कुछ 3 - 4 वर्षों से हिंदी सिनेमा के विषय में फिर से बदलाव आने लगा है और अब तो उन सभी विषयों पर फिल्म बन रही है, जिसे समाज में कभी छिपाया जाता था. जैसे मानसिक रोग, समलैंगिकता, वैश्या बाज़ार, लिव-इन रिलेशनशिप, तलाक़, एक से ज्यादा प्रेम-संबंध. यह सब ऐसे विषय है जिन पर आज भी समाज का कई वर्ग बात करने से भी कतराता है. लेकिन फिल्मों के माध्यम से अब इन सभी विषयों पर लोग आपस में बात करने लगे है. इन सभी विषयों को समाज का हिस्सा मानने लगे है जिस से जागरूकता ही फैली है।

हाइवे जैसी फिल्में इसी सिनेमा के आज के परिवेश की देन हैं जिनसे अपने परिवार में लड़कियों पर हो रहे शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने को ताकत और तरीका मिलता है , कुछ बायोपिक फ़िल्में जो की किसी विशेष व्यक्तित्व के जीवन पर आधारित होता है जिन्हें देख कर हमे भी जीवन मे कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है  मैरीकॉम और भाग मिल्खा भाग ऐसे फिल्मो के जबर्दस्त उदाहरण है ।


अभी हाल ही में एक सुल्तान नाम की फ़िल्म भी आई थी जो हमे हमारे सामान्य जीवन से जुडी लगने के कारण सकारात्मक विचारों से लबरेज कर रही थी ।

ऐसी ना जाने कितनी ही फिल्में आई जिन्होंने हमें कुछ अच्छा सिखाया तथापि कुछ बुरी फ़िल्में भी आई जिनके जिम्मेदार सिर्फ निर्माता ही नहीं वरन् कुछ हद तक दर्शक भी है यदि दर्शक ही ऐसे फिल्मों को सिरे से ख़ारिज कर दें जिनमे फूहड़ और अश्लील  दृश्यों और शब्दों से सजाया गया है तो ऐसी फिल्म आना स्वतः ही बंद हो जायेगी ।


उपसंहार - यदि हम गौर करे तो ऊपर बताई गई हानियाँ सभी सिनेमा की बुराइयाँ नहीं कही जा सकती , कुछ बुरी फिल्मों का कारण उसके निर्माताओं की अज्ञानता और धन-लोलुपता है। यदि निर्माता का उद्देश्य केवल धन कमाना ही ना हो तो हमारी फिल्मो का स्तर और भी ऊँचा उठ सकता है और इनकी मदद से देश का बड़ा उपकार हो सकता है । यदि इन बुराइयों को दूर कर दिया जाये, तो निश्चय ही हमारा भारतीय सिनेमा मानव-जीवन के विकास और देश के निर्माण में बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है ।


©सुमित चंद्र सेठ
सुमित कुमार सोनी
9450489148

Saturday 28 January 2017

खुला खत - 1 (शोहदों के नाम )

एक खुला ख़त तमाम शोहदों के नाम


नमस्कार ,

                समझ नहीं आता की कैसे और कहाँ से शुरू करूँ , आखिरकार आप लोगों की करस्तानियाँ ही ऐसी हैं ।

आप कॉलेजों के बाहर , गलियों के मुहानो पर तथा नुक्कड़ों पर मिलने वाले वही महान विभूतियाँ है जो लड़कियों का जीना हराम कर देते हैं ।

                  यूँ ही आवारागर्दी करते करते आप को कोई भोली भाली सी लड़की पसंद आ जाती है, कुछ दिनों तक आप उसे राह चलते देख देख कर आँख सेकते हैं(आपकी भाषा में) ,  फिर उस लड़की का नाम पता करते हैं , अब आप उस लड़की से ना जाने किस सस्ते टाइप का प्यार करने लगते है जिसके मूल में देहाकर्षण ही होता है परंतु आप इसे सच्चे प्यार का नाम देते है और आप अब उस लड़की को पाने के लिए जमीन आसमान एक करने लगते हैं अपने दोस्तों वगैरह से बताते फिरते हैं सिवाय उस लड़की को बताने के !!!!


एक दिन वो भी आता है की आप अपने दोस्तों की बात मान लेते है और  बहुत हिम्मत करके अपना हाल ए दिल उस लड़की को बता देते हैं परंतु यह क्या ..............?

वो लड़की आप से प्यार करने से इन्कार कर देती है।


अब आपके अहंकार को ठेस पंहुचता है , आप सोचते है की उस लड़की की इतनी हिम्मत कैसे हुई की उसने आपको ना बोल दिया , आखिर उसने इंकार किया भी तो कैसे ?

आप सोचे भी क्यों नही, आखिर में आप तो उस लड़की को अपने बाप की जागीर समझते है की आप को वो पसन्द आई तो वो आपकी बात माने ही माने । आप तो उसे बाजार में मिलने वाली कोई वास्तु समझते हैं की अगर माल पसन्द आया तो बस दाम चुकता किया और माल लेकर चल दिए मगर अफ़सोस की इस बार तो आपको कोई ऐसा पसन्द आगया है जो किसी बाजार में मिलता ही नही तो आपको कैसे मिले ?


अब आपको बहुत गुस्सा आता है जिसके कारण आपके शैतानी दिमाग में यह विचार आता है की जब वो लड़की आप की ना हुई तो आप उसे किसी और की भी नही होने देंगे और यहीं पर एक गंभीर किस्म की आपराधिक भावना आपके मन मंदिर में जन्म ले लेती है और आप तेजाब द्वारा उस लड़की के सुंदर तन और उस से भी सुन्दर मन को जला देने की योजना बना डालते है या फिर किसी अन्य आपराधिक विधि द्वारा उस लड़की पर हमला कर के उसके गुरुर को तोड़ने का प्रयत्न करना चाहते हैं जबकि हकीकत तो कुछ और ही होती है ।

ये गुरुर उस कोमल हृदया के मन में ना होकर आपके हृदय में होता है जिसका साक्षात् प्रमाण आपके उसे आघात पँहुचाने के विचार ही है ।


चलिए एक बार आप उस लड़की के स्थान पर अपनी बहन को रख कर सोचिये या फिर आप ये कल्पना कीजिये की अगर कभी ऐसा हो की आप ही वो लड़की हैं और कोई अंजान सा आवारा लड़का आकर आपसे अपने प्रणय निवेदन का विचार कहे और जबरदस्ती आपसे प्रेम का रिश्ता बनाने को कहे तो आप को उस वक्त कैसा महसूस होगा , क्या आप उस लड़के के प्रेम निवेदन की बात मान लेंगे ?

नहीं ना , सोचिये जब आप नही मान सकते तो और कोई कैसे मानेगा ?

नफरत तो होगी ही ना ऐसे लोगो से , बस यही भावना उस लड़की के मन में भी आ जाती है जब आप उसके साथ जबरदस्ती प्यार का बर्ताव करते हैं ।


चलिए , उठिए, अपने इस झूठे प्रेम की बावड़ी से बाहर निकलिये , अपनी वासना और जिद को अपने मन मंदिर से निकाल के दूर फेंकिए और अपने समय और शक्ति का सदुपयोग कर के अपने आपको एक ऐसी शख्शियत बनाइये की जो लड़की आज आपको अस्वीकार कर गई है वो कल को अपने फैसले पर पछताए और और आपको पाने का सपना देखे ।और आपको लोगों के सामने शर्म से सर ना झुकाना पड़े , लोग आपकी नजीर दें ।


उम्मीद है की आगे से आप के द्वारा अपने झूठे प्रेम के लिए किसी लड़की को डराया नहीं दिया जायेगा उनके पंख को कतरा नही जायेगा और उन्हें उन्मुक्त गगन में स्वच्छंद विचरण करने दिया जायेगा ।



                                         धन्यवाद

                                   सुमित कुमार सोनी
Facebook -  Sumit soni
Instagram - Sumit soni
Twitter -      Sumit soni

Special post

मेरा बचपन

            बचपन- छुटपन की यादों में  खोये छुटपन की यादो में जब मस्त मगन हम होते थे वो दिन भी कितने अच्छे थे जब हम अनजाने बच्चे थे । ...